गुमला, अप्रैल 27 -- गुमला। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में झारखंड ऑफिसर टीचर एंप्लॉय फेडरेशन के तत्वाधान में जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च कॉपरेटिव कंपलेक्स जशपुर रोड से लेकर टावर चौक तक निकाला गया।मार्च के दौरान फेडरेशन के जिला अध्यक्ष जयंत कुमार पांडे ने कहा कि इस हमले से देश की अखंडता पर हमला हुआ है और ऐसे कायराना अपराधों से देश एकजुट होगा। मीडिया प्रभारी सुमित कुमार नंद ने बताया कि पहलगाम हमले में मारे गए 28 शहीदों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार से आतंकवादियों और उनके समर्थकों को नेस्तनाबूद करने की अपील की। मौके पर जिला अध्यक्ष जयंत कुमार पांडे,सचिव हरेंद्र कुमार,अजय कुमार वर्मा, शुभम कुमार राय, शिल्पी कुजूर, मंजू...