भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लायन्स अन्तरराष्ट्रीय की भागलपुर शाखा द्वारा बुधवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च स्थानीय घंटाघर चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक निकाला गया, जहां शहीद भगत सिंह स्मारक पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। मार्च में पूर्व जिलापाल बिनोद अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव डॉ. पंकज टंडन, जोन चेयरपर्सन मनोज शर्मा, लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष मनीष बुचासिया, किशन लाल भालोटिया, बद्रीप्रसाद छापोलिका, प्रदीप जालान, निर्मल खेतड़ीवाल, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, ई. रंजीत कुमार सिंह और सुल्तानगंज लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. राम कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...