बोकारो, मई 3 -- पहलगाम के अमानवीय कुकृत्य और हत्याकांड के विरोध में बोकारो की प्रबुद्ध व संवेदनशील महिलाओं ने बोकारो मॉल के सामने जिओ और जीने दो के बैनर तले संयोजिका कनक लता राय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने एक साथ नारा लगाते हुए देश विरोधी ताकतों को देश से बाहर निकालने की बात कही। जिन नारों से पूरा इलाका गुंजा उनमें देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे,हम करेंगे,भारतवर्ष हमारा है,नफरत के सौदागरों भारत छोड़ो- भारत छोड़ो के नारे के साथ विरोध जताया। मौके पर रवीन्द्र कौर,फातिमा बेगम,अनिता किरण ,सुभद्रा मैडम ,कनक लता राय,सत्या सिंह, बबीता सिंह,सविता देव,सुधा कुमार,रीता सिंह वंदना झा,पुष्पा पांडे, ज्योति बिस्ट,रंजू सिंह,अर्चना भटनागर,शशिकला पांड्या, तान्या घोष आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...