अमरोहा, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। आतंकवाद का पुतला भी फूंका। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डा.शुभम शर्मा के नेतृत्व में मार्च कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। रामलीला मैदान पहुंचकर आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रोहित आर्य, सुरेश सैनी, राहुल, शेख चिरागुद्दीन, कुशल पाल, सत्यम, चंद्रसेन, प्रवीण, अर्चित, राकेश आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर भागीरथी देवी महाविद्यालय में भी आतंकी घटना पर विरोध जताया गया। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान प्रबंधक राजेंद्र अग्रवाल, प्राचार्य डा.अभय कुमार, ममता अग्रवाल, अवनीश कुमार, संजय गुप्ता, अनिल सिरोही, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। इसके ...