जामताड़ा, अप्रैल 25 -- जामताड़ा। जुमे की नमाज अदा के बाद शुक्रवार को जामताड़ा सुभाष चौक पर मुस्लिम संगठन ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दरम्यान पहलगाम में आतंकवादियो के हमला में स्थानीय नागरिक सहित पर्यटकों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की। कहा कि आतंकवाद के खात्मा के लिए माकुल कार्रवायी होनी चाहिए। देश में अमन-चैन कायम करने के लिए आतंकवाद का खात्मा जरुरी है। उन्होने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए धर्म के नाम पर लड़ाने की गंदी राजनीत बंद होनी चाहिए। इस अवसर पर साजिद अंसारी, इरशाद उल हक आरसी सहित अन्य मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...