बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पावापुरी मेडिकल छात्रों का कैंडल मार्च फोटो: पावापुरी मार्च: कैंडल मार्च निकालते पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं। पावापुरी, निज संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में देशभर में शोक और गुस्सा है। पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। हाथों में जलती मोमबत्तियां और "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवाद मुर्दाबाद", "निर्दोषों को न्याय दो" जैसे नारे लिखी तख्तियां लिए छात्रों ने कॉलेज परिसर से मुख्य चौक तक शांतिपूर्वक मार्च किया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...