लातेहार, अप्रैल 25 -- लातेहार,प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लातेहार रेलवे स्टेशन क्षेत्र के शहीद चौक में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पाकिस्तान का पुतला भी दहन किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आतंकी के खात्मा के लिया भारत सरकार से जवाबी कार्रवाई करने मांग की गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मांग किया गया घटना में शामिल आतंकवादियों को तत्काल दण्डित किया जाए। पर्यटकों पर किया गया हमला देश की स्मिता पर हमला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकवादी हमले में अनंतनाग के एक स्थानीय सहित 26 लोगों की जान चली गई, यह हमला मानवता पर प्रहार है। लोगों ने हमले में शामिल आतंकवादियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...