गढ़वा, अप्रैल 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला इकाई ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार की शाम आक्रोश मार्च निकाला। उस दौरान झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मार्च के दौरान देश की एकता और अखंडता बनाए रखने और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जोरदार मांग उठाई गई। आक्रोश मार्च बस स्टैंड से शुरू होकर सहिजना मोड़ स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शंभू राम ने किया। आक्रोश मार्च में भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने पहलगाम हमले को मानवता के खिलाफ कुकृत्य बताया। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना ब...