भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जन आक्रोश सेना के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार को विरोध स्वरूप आक्रोश रैली निकाली। रैली घंटाघर चौक से शुरू होकर खलीफाबाग चौक, वैरायटी चौक होते हुए स्टेशन चौक पहुंची। रैली के समापन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया, और पाकिस्तान का विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली में शामिल लोग हाथों में तिरंगा ध्वज लिए चल रहे थे और इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। रैली में कुणाल सिंह ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि दोषी आतंकवादियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। विरोध प्रदर्शन में शुभम साहा, नितिन पांडेय, किशन साहा, विशाल कुमार, चंदन ठाकुर, सत्यम, मनी...