गढ़वा, अप्रैल 26 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विरोध प्रदर्शन सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर गुप्ता ने की। सूर्य मंदिर से कैंडल मार्च शुरू हुआ। शिव मंदिर होते हुए कर्पूरी चौक तक पहुंचा। कर्पूरी चौक पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवादियों को समर्थन देने वाले देशद्रोहियों मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारना बेहद कायराना और निंदनीय हरकत है। इससे देश का मनोबल ...