लोहरदगा, अप्रैल 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लोहरदगा में कैंडल मार्च निकाला। घटना में जान गंवानेवाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखैर भगत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन से कैंडल मार्च नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचा। पीड़ित शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। सुखैर भगत ने कहा कि यह कायराना और सुनियोजित आतंकी हमला है। बहुत निंदनीय है। इस घटना की साजिश पाकिस्तान में रची गई। यह भारत गणराज्य पर सीधा हमला है। यह एक तरह से पूरे देश में भावनाएं भड़काने की सोची समझी साजिश है। ऐसे वक्त में हम सभी देशवासी संयमित होकर और एकजुटता के साथ आतंकवाद का मुकाबला करेंगे। कहीं न कहीं यह घटना स...