रांची, अप्रैल 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा रांची कैथोलिक आर्च डाययिस के आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने की है। इस संबंध में उन्होंने पूरे कलीसिया के लिए अधिकारिक रूप से पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने निर्देश देते हुए मृतक पर्यटकों व उनके परिवार के लिए शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अपने घरों में मृतकों को श्रद्धाजंलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण करते हुए शोकित परिवारों के लिए प्रार्थना करने को कहा है। साथ ही कहा है कि सभी मसीही परिवार और ईसाई समुदाय शोक व घटना के विरोध में अपने-अपने घरों के प्रवेश द्वार पर काला झंडा लगाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को सभी मिशनरी ईसाई स्कूल की प्रार्थना सभा के दौरान हमारे राष्ट्र भारत में शांति और शोकग्रस्त परिवारों की सांत्वना के लिए प्रार्थना की जाएगी। निर्...