महाराजगंज, अप्रैल 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सिसवा नगर में विभिन्न संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। नगर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर स्थित गायत्री शक्ति पीठ में आतंकी हमले में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। गायत्री पीठ के अध्यक्ष इंजीनियर सुरेश खरवार ने कहा कि जिन परिवारों के ऊपर यह दुख का पहाड़ टूटा है, उनकी आत्मा आहत होकर कराह रही है। ऐसे जघन्य अपराध करने वाले को भगवान कड़ी से कड़ी सजा दें। गायत्री पीठ के पुजारी राम उग्रह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मृत आत्मा की शांति के लिए हवन पाठ कराया। उसके बाद नाम जप के साथ दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि समर्पित की गई। इस मौके पर ...