हरिद्वार, अप्रैल 23 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हरिद्वार जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस ने जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया है। सीमा से लेकर शहर के अंदरूनी हिस्सों तक चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिले की सीमाओं-चिड़ियापुर, नारसन बॉर्डर सहित अन्य क्षेत्रों-में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग और संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...