जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जमशेदपुर जिले में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस चौकसी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए। शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। इसके अतिरिक्त, पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि को फैलने से रोका जा सके। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बीते रात से ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान स्टेशन पर मुस्तैदी से तैनात हैं। अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेनों में एस्कार्ट बल की संख्या में वृद्धि की गई है। पुलिस कं...