हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 24 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बुधवार को डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस मुख्यालय सहित क्षेत्रीय पदाधिकारियों और जिलों के एसपी को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने खास कर मधुबनी में प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए नेपाल और बांग्लादेश की सीमाओं को छूने वाले बिहार के सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर संबंधित जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करीब दो घंटे बैठक भी की गई। सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय को लेकर डीजीपी ने उनके शीर्ष अधिकारियों से फोन पर बात की। उनसे सीमावर्ती क्षेत्रों म...