विशेष संवाददाता, अप्रैल 29 -- पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए कुछ नागरिक वहीं अटक गए हैं। उनके पास नागरिकता भारत की है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद बार्डर बंद कर दिया गया है। वहां फंसे लोगों ने फोन पर अपने परिवारों को इसकी सूचना दी है। आलमबाग में रहने वाले वासुराम सिंध गए हुए थे। सिंधी समाज के लोगों ने बताया कि वापसी में उनको वहां के वाघा बॉर्डर पर रोक लिया गया। उनके अलावा तीन अन्य लोग भी उसी बीच सिंध प्रांत गए थे। यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया कुख्‍यात जीतू, एक लाख रुपए का था इनाम इसी तरह कृष्णा नगर निवासी रमेश लाल परिवार सहित अपनी भतीजी की शादी में पाकिस्तान गए थे। 25 अप्रैल को पाकिस्तान सिंध के घोटाकी पन्नू आकिल मोहल्ले में विवाह समारोह था। वापसी में लाहौर में फंस गए हैं। उनके साथ गए नटखे...