मोतिहारी, अप्रैल 25 -- मोतिहारी/बंजरिया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने लोगो को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 लोगों की जान गवाने के बाद लोगों ने अपने जम्मू कश्मीर के टूर प्रोग्राम रद्द करा रहे हैं। चार लोगों ने अपने अपने ट्रेन टिकट को कैंसिल कर दिया तो कई लोग अपनी टिकट कैंसिल करने की सोंच रहे हैं। तो कितने लोगों ने बीच रास्ते में ही अपना प्रोग्राम बदल कर वापस दूसरे जगह चले गए । शहर के बलुआ निवासी वश्वि प्रकाश एक हफ्ते के लिए जम्मू काश्मीर घूमने जा रहे थे । वे 15 मई को अपने परिवार के साथ वैष्णव देवी के दर्शन करने के उपरांत काश्मीर की पहलगाम , श्रीनगर सहित अन्य जगहों की सैर करने जा रहे थे। मगर आतंकी हमले की खबर मिलते ही उन्होंने अपनी रेल टिकट को कैंसिल करा दिया। वही दूसरी तरफ अमला पट्टी के प्रेम नाथ कुमार, ठाकुरब...