नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पहलगाम आतंकी घटना के बाद उत्तराखंड के देहरादून में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र कई संगठनों के निशाने पर आ गए। कई संगठनों और लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और मैसेज डालकर उन्हें देहरादून छोड़ने की धमकी दे डाली। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस अफसरों का कहना कि आतंकियों के खिलाफ आक्रोश की आड़ में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया तो ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।देहरादून के कई संस्थानों में काफी संख्या में कश्मीरी छात्र पढ़ाई करते हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट की गई, जिनके जरिए देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को यहां से वापस जाने की धमकी दी गई। इन पोस्टों की सूचना एसएसपी अजय सिंह के पास पास पहुंची। इसके बाद पुलिस ने ऐसी पोस्ट डालने वालों को हिदायत दी। साथ ही कश्मीरी मूल के छात्रों से संपर्क करते ...