पिथौरागढ़, मई 25 -- उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश एकजुट खड़ा रहा। विपक्ष, कांग्रेस भी साथ खड़ी रही। कहा कि इस आतंकी हमले को रोकने में खुफिया तंत्र विफल साबित हुआ है। कहा कि वहां रोज 7 से 8 हजार लोग जा रहे थे कोई पुलिस चौकी तक नहीं थी। कोई सुरक्षा के प्रबंध नहीं थे। इसका जवाब एलजी को देना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूर्व सीएम रावत इसकी खिलाफत की। कहा कि घटना के बाद हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत पूरा देश एकजुट रहा। विपक्ष कांग्रेस भी साथ खड़ी रही। कहा कि पुलवामा और अब पहलगाम हमले के पीछे खुफिया तंत्र की विफलता बड़ा कारण रही है। इसे दूर किया जाए। कहा कि वहां कोई पुलिस नहीं सुरक्षा कर्मी नहीं था। इस बात की आतंकियों को जानकारी थी इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया...