शिमला, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। हमले में निर्दोष सैलानियों को निशाना बनाए जाने से क्षुब्ध लोगों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किए और बाजार बंद रखे गए। राजधानी शिमला में बुधवार को विभिन्न हिन्दू संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया रहा। वहीं गुरुवार को शिमला सहित कई शहरों में व्यापारियों ने आधे दिन का बाजार बंद कर आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।शिमला के बाजारों में पसरा सन्नाटा शिमला शहर के माल रोड,लोअर बाजार,लक्कड़ बाजार,राम बाजार से लेकर उपनगरों कसुम्पटी,संजौली,बालूगंज,टूटू,पंथाघाटी व ढली तक दुकानों के शटर सुबह से ही गिरे रहे। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दवा दुकानें ही खुली रहीं। शिमला व्यापार मंडल द्वा...