लखनऊ, अप्रैल 23 -- कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या से हर तरफ आक्रोश है। विभत्स आतंकवादी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की और वारदात में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्र पाठ का आयोजन हुआ और मरने वालों को नमन करते हुए दीप भी जलाए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरुवार को होने वाला कानपुर का दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। भाजपा ने भी विभिन्न जिलों में होने वाले अपने तमाम कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। संत कबीर नगर में बार एसोसिएशन ने पहलगाम की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसमें लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा ने अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य बंद रखने की अपील करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषी...