लोहरदगा, अप्रैल 25 -- भंडरा, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगांम में हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रीराम समिति, विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू संगठनों के द्वारा थाना चौक भंडरा में विरोध करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा जिस तरह के घिनौना आतंक किया गया है इसका सभी जगह निंदा हो रही है। समय आने पर मुंहतोड़ जवाब भारत सरकार द्वारा दी जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...