मुजफ्फर नगर, मई 2 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को शहर की सड़कों पर जनसैलाब आक्रोश के साथ उमड़ा। विभिन्न हिंदू संगठन, व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधि सहित आम लोगों ने आंतकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शहर के बाजार बंद करते हुए शिवचौक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। सड़कों पर उतरे हजारों लोगों ने इस्लामिक आतंकवाद का खत्म कराने सहित कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग भारत सरकार से की। इसी बीच शहर के मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहे। पिछले दिनों पहलगाम में नाम पूछकर आतंकियों द्वारा पर्यटकों को मारा गया। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी आक्रोश की कड़ी में मुजफ्फरनगर के व्यापारी और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तीन बजे से शाम पांच बजे तक बाजार बंद रखने की अपील की थी और ...