हरिद्वार, अप्रैल 23 -- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद रविंद्र पुरी ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा कर इसे कायरतापूर्ण और मानवता के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल अमानवीय है, बल्कि इससे देश की एकता और अखंडता पर भी चोट पहुंचती है। उन्होंने कहा कि भारत एक धार्मिक और आध्यात्मिक देश है, जहां सभी धर्मों और समुदायों को पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त है। फिर भी कुछ विघटनकारी तत्व देश के माहौल को खराब करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से इस हमले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...