हरिद्वार, मई 12 -- हरिद्वार। महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव ने सोमवार को कहा कि भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले का बदला लिया है। एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान को एक करारा जवाब मिला है। यदि पाकिस्तान भी एयर स्ट्राइक करता है, तो इससे भी बड़ा करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह एयर स्ट्राइक अभी शुरुआत है। आगे देखिए भारत कहां तक जाएगा। अगर भविष्य में देश को संत समाज की जरूरत पड़ेगी, तो एक करोड़ आबादी वाला संत समाज हमारे जवानों के साथ बॉर्डर पर खड़ा रहेगा। कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले का पीएम मोदी ने बदला लिया है। भविष्य में जो भी देश भारत के खिलाफ आंख उठाकर देखेगा, उसको दुनिया के नक्शा से हटा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...