चतरा, मई 8 -- लावालौंग प्रतिनिधि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने पर देशभर में सराहना हो रही है। इसी क्रम में लमटा पंचायत के मुखिया अमित चौबे और लावालौंग पंचायत के पूर्व मुखिया सह वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। मुखिया अमित चौबे ने कहा, "भारतीय सेना ने जिस साहस और दृढ़ता के साथ इस कायराना हमले का जवाब दिया, वह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। हमारे जवानों की वीरता को हम सलाम करते हैं।" वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह ने कहा, "यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कुशल रणनीति को दर्शाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा व्यवस्था सशक्त हुई है। हम सेना के पराक्रम और सरकार की त...