नई दिल्ली, जुलाई 6 -- PM Modi at BRICS Summit: ब्रिक्स सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए एक आघात बताया।ब्राजील के रियो डी जेनेरियों में आयोजित इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता के सामने सबसे गंभीर चुनौती बताते हुए पहलगाम हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के खिलाफ था। प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स के मंच से संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए संपूर्ण विश्व को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज ब्रिक्स देशों को आतंकवाद पर स्पष्ट और एकीकृत रुख अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "आतंकवाद जैसे विषय पर दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं है। अगर कोई देश प्रत्यक्ष और अप्रत्य...