मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर बुधवार को क्रांतिधरा मेरठ में जबरदस्त गुस्सा दिखा। मेरठ में छोटी-छोटी कॉलोनियों से लेकर सड़कों पर आतंकवाद के पुतले फूंके गए। कई जगह पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हुई। सांसद अरुण गोविल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। समस्त हिन्दू समाज और व्यापार संघ ने 26 अप्रैल को दोपहर दो बजे तक मेरठ बंद का आह्वान किया है। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने बुधवार को शहर उमड़ पड़ा। युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। भाजपा की ओर से औघड़नाथ मंदिर से शहीद स्मारक तक मशाल पदयात्रा निकाली गई। सांसद अरुण गोविल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व सांसद र...