नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लोग बदले की आग में जल रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स इस हमले की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने नए व्लॉग में इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वह बहुत डरी हुई हैं। इतना ही नहीं, वह पहलगाम के बारे में बात करते-करते रो पड़ीं।क्या बोलीं भारती? उन्होंने कहा, "मैं पिछले कुछ दिनों से बहुत दुखी हूं। मुझे नहीं पता कि कोई मेरे इमोशंस को समझ पाएगा या नहीं। मैं इंस्टाग्राम पर पहलगाम और जम्मू-कश्मीर के वीडियोज और पोस्ट देख रही हूं और परेशान हो रही हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं आपको कैसे बताऊं कि ये सब देखने के बाद मुझे कैसा लग रहा है। मैं फ्लाइट में बैठे-बैठे रो रही थी। मैं रात में भी दो-तीन बार उन दिल दहला देन...