नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' अब भारत में रिलीज नहीं होगी। भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के करीबी सूत्र के मुताबिक, कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद मंत्रालय ने पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, यूट्यूब इंडिया से फिल्म के दोनों गानें भी डिलीज करवा दिए हैं।'खुदाया इश्क और अंग्रेजी रंगरसिया' न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक फिल्म के दो गाने- खुदाया इश्क और अंग्रेजी रंगरसिया लॉन्च हुए हैं। इन दोनों गानों को यूट्यूब इंडिया से हटवा दिया गया है। मतलब फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किए गए ये दोनों गाने अब भारतीय दर्शक नहीं देख पाएंगे। इसके अलावा, साउंडट्रैक के आधिकारिक अधिकार रखने वाले संगीत ल...