नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या किए जाने के मद्देनजर पाकिस्तानी नागरिकों को स्वदेश वापस भेजे जाने के खिलाफ 6 लोगों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में एक ही परिवार के 6 लोगों ने याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार को उन्हें पाकिस्तान वापस नहीं भेजने का आदेश देने की मांग की है। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ के समक्ष बुधवार को इस मामले को सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन इस पर प्रभावी सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले का उल्लेख किए जाने के बाद जस्टिस सूर्यकांत ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश अधिवक्ता से एक अखबार में प्रकाशित समाचार पढ़ने का सलाह दिया और कहा कि इससे उन्हें (याचिकाकर्ताओं) मदद मिल सकती है। यह खबर इसी तरह के एक मामले...