नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार पहलगाम आतंकी हमला के मद्देनजर श्रीनगर एक परिवार को फिलहाल पाकिस्तान भेजने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही, शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को एक ही परिवार के 6 लोगों की नागरिकता की पुष्टि करने का निर्देश दिया है, जो भारतीय होने का दावा कर रहे हैं। पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 22 अप्रैल को कश्मीर स्थित पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों की हत्या किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा था। इस आदेश के बाद जो पाकिस्तानी नागरिक वापस नहीं गए, सरकार उन लोगों को निर्वासित कर रही है। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ केंद्र सरकार के सक्षम प्राधिकार को याचिकाकर्ताओं के 'सभी दस्तावेजों और किसी भी अन्य प्रासंगिक त...