रांची, अप्रैल 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से मन गहरे शोक और आक्रोश से भरा हुआ है। यह हमला केवल कुछ व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि हमारे समाज, हमारी इंसानियत और हमारे साझा मूल्यों पर सीधा वार है। जो लोग छुट्टियां मनाने, सुकून के कुछ पल जीने पहलगाम पहुंचे थे, उन्हें इस क्रूरता का शिकार बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। यह एक ऐसा जख्म है जिसे शब्दों से नहीं भरा जा सकता। दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि इस घिनौने कृत्य में शामिल आतंकियों को तत्काल पकड़कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इस देश की हर नागरिक को न्याय और सुरक्षा का भरोसा मिल सके। आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई और भी सशक्त होगी। यह संकल्प है, डरने का...