मोतिहारी, अप्रैल 25 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये पर्यटकों पर आतंकी हमला के बाद भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जम्मू कश्मीर जाने वाले पर्यटक, नवदम्पति व वैष्णव माता यात्रा करने वाले अपनी यात्रा सुरक्षा को देखते रद्द करने लगे हैं। यही कारण है कि सप्ताह में एक दिन गुरुवार को रक्सौल से वैष्णवो देवी धाम जम्मू कश्मीर जाने वाली कटरा कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन में स्थानीय रेलवे स्टेशन से काफी कम संख्या में यात्री यात्रा किये। उधर गृह मंत्रालय के नर्दिेश पर रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल के पास फ्रंट लाईन में आकर एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवान नेपाल से आने जाने वाले संदग्धि लोगों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। हर आने वालों के समान की सधन चेकिंग की जा रही है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार अभी तक चकिंग अभियान में किसी प्र...