मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शोकसभा का आयोजन किया। इसमें आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में लोगों की नृशंस हत्या जैसी घटना की निंदा की गई। प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत ने कहा कि आतंवादियों के इस कृत्य से पूरा हिंदू कॉलेज परिवार स्तब्ध है। हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर डॉ. शालिनी राय, प्रो. आनंद सिंह, प्रो. एपी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...