लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पहलगाम में आतंकी घटना के शहीदों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा और सर्वधर्म पाठ का आयोजन हुआ। श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने किया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उपस्थिति सभी धर्म गुरुओं ने आतंकी हमले में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए अपने-अपने रीति रिवाजों से शांति पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस नृशंस नरसंहार से पूरा देश स्तब्ध है। वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इसके लिए कांग्रेस सर...