एटा, अप्रैल 29 -- सोमवार को शहर के घंटाघर स्थित युवा जिलाध्यक्ष राजू जैन के प्रतिष्ठान पर एटा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में एक मई को आधे दिन बाजार बंदी का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर के सभी व्यापारियों से दोपहर एक बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया गया। सोमवार को एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा पदाधिकारिओं की बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को एटा नगर के सभी बाजार दोपहर एक बजे तक पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया गया। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने शहर के सभी व्यापारी बंधुओं से प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया। बैठक में राकेश वार्ष्णेय, कल्लू मियां, कैलाश जैन, अतुल राठी, अमित गुप्ता, आदेश गुप्ता, संजीव जैन, राहुल वार्ष्णेय ...