संतकबीरनगर, अप्रैल 26 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम में पर्यटकों पर हुई आतंकी घटना को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश भरा हुआ है। शुक्रवार को जुमे की नमाज पर लोगों ने नगर पंचायत के जामा मस्जिद में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा कर विरोध जताया। सरकार से आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। गरीब नवाज एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक तथा बुनकर नेता जहीरुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। घटना में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। आतंवादियों की कायराना हरकत पर जमकर भड़ास निकाली। जहीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि पाकिस्तान सेना द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निहत्...