जहानाबाद, जून 28 -- वक्फ संशोधन अधिनियम पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए समिति का गठन मदरसा अरबिया इस्लामिया में एमारत शरिया जिला जहानाबाद एवं दर्जनों कल्याणकारी संगठनों की बैठक जहानाबाद, नगर संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ रविवार को मदरसा अरबिया इस्लामिया में एमारत शरिया जिला जहानाबाद एवं दर्जनों कल्याणकारी संगठनों के तत्वावधान में एमारत के जिला काजी मोहम्मद असगर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर विद्वानों एवं बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटनाएं कायराना एवं अमानवीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह बहुत कम है। विद्वानों ने कहा कि इस्लाम प्रेम और शांति का संदेशवाहक है। यहां आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है। उ...