देहरादून, मई 8 -- आर्य समाज मंदिर धामावाला के संयोजन में गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क तहसील चौक में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निहत्थे पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज मंदिर धामावाला के पुरोहित आचार्य विद्यापति शास्त्री के ब्रह्मत्व में हुए शांति यज्ञ के बाद तहसील चौक से मिशन स्कूल, पलटन बाजार होते हुए अम्बेडकर पार्क (घंटाघर ) तक लघु पद यात्रा भी निकाली गई। शांति यज्ञ तथा पदयात्रा में दून नगरवासियों के अतिरिक्त गुरुकुल पौंधा के ब्रह्मचारी, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की बालिकाएं, श्री श्रद्धानन्द बाल वनिता आश्रम की बालिकाएं, बालक, डीएवी कालेज के छात्र-छात्राएं, दून उद्योग व्यापर मंडल, युवा व्यापर मंडल, सर्राफा मंडल, पलटन बाजार व्यापार संगठन, दून उद्योग युवा व्यापार मंडल, आर्य उप प्रति...