चक्रधरपुर, अप्रैल 26 -- चक्रधरपुर, संवाददाता । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को चक्रधरपुर सहित पूरे पोड़ाहाट अनुमंडल के शिक्षकों ने विद्यालय में काला बिल्ला लगा कर पठन पाठन का कार्य किया और आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए विद्यालयों में दो मिनट का मौन रखा गया। प्रार्थना सभा के दौरान सभी विद्यालयों में शिक्षक और छात्र-छात्राओं द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया और मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वहीं शिक्षकों ने काला बिल्ला कर पूरे दिन पठन पाठन का कार्य किया। बता दे कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले के निंदा करते हुये इसके विरोध में काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का आह्वान किया गया था।जिसके बाद चक्रधरपुर सहित पूरे पोड़ाहाट अनुमंडल के सभी सरकार...