मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया। धर्म पूछकर बीवी-बच्चों के सामने गोली मारी गई। इस वारदात से पूरा देश गुस्से में है और पाकिस्तान को उसी के स्टाइल में जवाब देने की मांग कर रहा है। पाकिस्तानी दामाद और बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले आफताब आलम का आक्रोश भी सातवें आसमान पर है। उनकी बीवी सायना कौसर और बेटी आफिया फिलहाल कराची हैं फिर भी उन्होंने पाकिस्तान पर सीधा हमला करने और मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है। कहा है कि उनके लिए वतन आगे है, परिवार पीछे। आफताब आलम की बुआ पाकिस्तान में रहती हैं जिनकी बेटी सायना से उनका निकाह 2012 में तब हुआ जब एक रिलेटिव के फंक्शन में कराची गए थे। सायना कराची के एक कॉलेज में लेक्चरर हैं और आफिया पांचवी क्लास में ...