नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा 24 मई को बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन थ्रो इवेंट आयोजित कर रहे हैं, जिसमें कई स्टोर खिलाड़ियो को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा। नीरज ने इस इवेंट के लिए पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम को भी इनविटेशन दिया था, मगर उन्होंने आने से इनकार कर दिया। नीरज चोपड़ा के इनविटेशन के बाद कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 लोगों की जान गई। ऐसे में नीरज चोपड़ा के पाकिस्तानी एथलीट को भारत बुलाए जाने के फैसले को लेकर फैंस सवाल उठा रहे हैं और लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं। अब नीरज ने खुद इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर सफाई दी है। यह भी पढ़ें- पहलगाम अटैक के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, PAK मैचों को लेकर ICC को लिखा लेटर नीरज चोपड़ा ने एक्स पर...