नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर सलमान खान भड़क गए हैं। दरअसल, मंगलवार को पहलगाम घूमने आए 26 पुरुषों को आतंकवादियों ने बेरहमी से मारा है। उनसे उनका धर्म पूछकर उन पर गोलियां बरसाई हैं। ऐसे में पूरे देश गुस्से में हैं। सलमान खान ने घटना पर शोक जताया है और आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है।सलमान खान का पोस्ट सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'कश्मीर, धरती का स्वर्ग, अब नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मरने के बराबर है।' Kashmir,heaven on planet earth turning into hell. Innocent people being targeted, my heart goes out to their families . Ek bhi innocent ko marna pur...