देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड भाकपा माले का राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को देवघर भाकपा माले जिला कमेटी द्वारा जिला सचिव कामरेड रघुपति पंडित की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिसके तहत पहलगाम जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए अमानवीय तरीके से आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को कैंडल जला कर पुराना सदर अस्पताल से कैंडल मार्च निकाल कर टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष दो मिनट मौन रखकर आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही जिला सचिव ने भारत सरकार से मांग किया कि आतंकवादियों को कड़ी सजा मिलें और घटना कि जांच हो। साथ ही नागरिकों कि सुरक्षा चुक कि जिम्मेवारी गृहमंत्री अमित शाह लें। उन्होंने कहा कि पहलगाम में गिरे खून से चुनावी रोटी सेंकने वाले मोदी और सांप्रदायिक रंग देने वाले भाजपा प...