नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- - दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दर्द और गुस्से में नजर आ रहे हैं। श्रीनगर में मारे गए लोगों को बुधवार को श्रद्धांजलि देने के बाद पीड़ित परिवारों से मुलाकात में उन्होंने कहा कि बेगुनाह मासूमों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पहलगाम हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाहों की निर्मम हत्या करने वालों को किसी हाल में नहीं छोड़ेंगे। हमले में बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। गृह मंत्...