नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- - भारतीय जवान द्वारा पड़ोसी देश के समकक्ष के साथ हाथ मिलाने की रस्म को किया स्थगित नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बीएसएफ ने पहलगाम हमले को लेकर पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में रिट्रीट समारोह का आयोजन सीमित कर दिया है। बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा बल भारतीय गार्ड कमांडर द्वारा अपने समकक्ष के साथ प्रतीकात्मक रूप से हाथ मिलाने की रस्म को स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान सीमा द्वार बंद रहेंगे। यह फैसला सीसीएस बैठक में लिए गए फैसले के अनुपालन में लागू किया गया है। भारत के साथ पाकिस्तान की कुल 2200 किलोमीटर लंबी सरहद लगती है जिसमें से बीएसएफ का पंजाब फ्रंटियर 532 किलोमीटर लंबी सीमा की रखवाली करता है। इसमें कहा गया है कि ये कदम सीमा पार शत्रुता पर भारत की गं...