नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच वायुसेना सीमा के करीब युद्धाभ्यास की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि वायुसेना बुधवार को राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर से लगती पाकिस्तान सीमा के करीब युद्धाभ्यास करेगी। वायुसेना की तरफ से इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों ने युद्धाभ्यास करने की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार युद्धाभ्यास को लेकर नोटम जारी किया गया है। यह पायलटों को युद्धाभ्यास से पूर्व जारी होने वाला एक नोटिस होता है। इसके अनुसार बुधवार को दक्षिणी सीमा पर जो गुजरात और राजस्थान से लगता इलाका है, वहां भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान युद्धाभ्यास करेंगे। खासकर जोधपुर-जैसलमेर से लगती सीमा पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों का जमावड़ा रहेगा। माना जा रहा है ...