नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत- पाकिस्तान में तनातनी के बीच मॉक ड्रिल के लिए जिन जिलों को चुना गया है वो सामरिक, रणनीतिक और अहम प्रतिष्ठानों की वजह से संवेदशील श्रेणी में है। दिल्ली और बुलंदशहर सबसे संवेदनशील होने के साथ श्रेणी एक में हैं। वहीं श्रेणी दो में फरीदाबाद, गुरुग्राम को शामिल किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल के लिए जिलों को सबसे संवेदनशील, मध्यम संवेदनशील और कम संवेदनशील के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा है। सामरिक, रणनीतिक और अहम प्रतिष्ठानों की वजह से यह सिविल डिफेंस जिले कई मापदंडों के आधार पर तय किए गए हैं और प्रशासनिक जिलों से अलग हैं। मंत्रालय ने देश के कुल 35 राज्य केंद्र शासित प्रदेशों में 259 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट बनाए हैं। जरूरी नहीं ये सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट सामान्य एडमिनिस्ट...